पालनहार योजना राजस्थान 2021: Apply Online | Application Form

 राजस्थान पालनहार योजना 2021 आवेदन प्रक्रिया | Palanhar Yojana In Hindi | राजस्थान पालनहार योजना आवेदन | Rajasthan Palanhar Yojana Application Form | rajasthan palanhar yojana status | palanhar yojana ki list

राज्य सरकार के द्वारा राजस्थान पालनहार योजना 2021 को राज्य के अनाथ बच्चों को लाभ पहुंचाने के लिए आरंभ किया गया है | राज्य के अनाथ बच्चों को या जिनके माता-पिता की मृत्यु हो गई है उन अनाथ बच्चों के पालन पोषण शिक्षा आदि की व्यवस्था संस्थागत नहीं की जाती है बल्कि समाज के भीतर ही बालक बालिकाओं के निकटतम रिश्तेदार परिचित व्यक्ति के परिवार में करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को पालनहार बनाकर राज्य की ओर से परिवारिक माहौल में शिक्षा भजन कपड़े एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं इस राजस्थान पालनहार योजना 2021 के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाएंगी |


राजस्थान पालनहार योजना 2021 क्या है?

पालनहार योजना को 5 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए ₹500 हर महीने और स्कूल में प्रवेश होने के पश्चात 18 साल की उम्र तक हर महीने ₹1000 की अनुदान राशि राजस्थान सरकार के द्वारा इस राजस्थान पालनहार योजना के अंतर्गत मुहैया कराई जाएगी | और वस्त्र स्वेटर जूते तथा अन्य आवश्यक कार्य हेतु ₹2000 की धनराशि हर साल विधवा एवं माता की श्रेणी को छोड़कर प्रति अनाथ की दर से सालाना अनुदान भी दिया जाता है | राजस्थान राज्य की सरकार कि इस राजस्थान पालनहार योजना 2021 से उन्हें शिक्षा की व्यवस्था और खाने पीने की व्यवस्था एवं कपड़ों की भी व्यवस्था राज्य सरकार के द्वारा दी जाएगी | इस प्रकार से जो है राज्य सरकार द्वारा संचालित यह योजना पूरे भारत वर्ष में अनूठी है |

Read also - बिहार वृद्धजन पेंशन योजना

पालनहार योजना राजस्थान 2021 में पात्र बच्चों की सूची

  • तलाकशुदा या परित्यक्ता महिला की संतान
  • विकलांग माता-पिता की संतान
  • कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता की संतान
  • एड्स पीड़ित माता-पिता की संतान
  • पुनर्विवाहित विधवा माता की संतान
  • नाता जाने वाली माता की अधिकतम तीन संताने
  • निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम तीन संताने
  • न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दंड आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता की संतान
  • अनाथ बच्चे

पालनहार योजना राजस्थान 2021 की पात्रता क्या है?

  • इस राजस्थान पालनहार योजना 2021 के तहत आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • राजस्थान पालनहार परिवार की सालाना की इनकम 1.20 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • ऐसे अनाथ बच्चों को 2 साल की उम्र में आंगनबाड़ी केंद्र पर और 6 साल की उम्र में स्कूल भेजना अनिवार्य है |

पालनहार योजना राजस्थान 2021 में दी जाने वाली अनुदान राशि

  • हर अनाथ बच्चे और पात्र बच्चे को 5 साल की उम्र तक ₹500 की धनराशि हर महीने इस योजना के अंतर्गत दी जाएगी
  • और बच्चों को उनके कपड़ों जूते इत्यादि के लिए ₹2000 हर साल अलग से दिए जाएंगे |
  • स्कूल में दाखिला लेने के पश्चात से 18 साल के होने तक ₹1000 हर महीने दिए जाएंगे |

पालनहार योजना के जरूरी दस्तावेज

  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बच्चे का आधार कार्ड
  • बच्चे का आंगनबाड़ी में पंजीकरण का प्रमाण पत्र
  • विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • भामाशाह कार्ड
  • पालनहार का आधार कार्ड

राजस्थान पालनहार योजना 2021 में भुगतान की स्थिति को कैसे देखें?

राजस्थान राज्य के जो भी या जिन लाभार्थियों ने इस राजस्थान पालनहार योजना 2021 के अंतर्गत आवेदन किया है, और वह अपने आवेदन की स्थिति को देखना चाहते हैं, तो उन से अनुरोध है कि वह नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनको फॉलो करें |

  • सर्वप्रथम आपको सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट डिपार्टमेंट की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा |
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा |
  • इस होम पेज पर आपको अप्लाई ऑनलाइन ई सर्विस इसका सेक्शन दिखाई देगा |
  • आपको इस सेक्शन में से पालनहार पेमेंट स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक और अगला पेज खुलेगा |
  • इस पेज पर आपको  Academic Year भामाशाह नंबर और एप्लीकेशन आईडी एवं कैप्चा कोड आदि भरना होगा |
  • सारी जानकारी सही-सही भरने के पश्चात आपको गेट स्टेटस के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने भुगतान की सारी स्थिति सामने आ जाएगी |
Read more other info : Click here



Goa Matka Result Live 2022: गोवा मटका रिजल्ट लाइव एसे देखते है ?

  Introduction of Goa Matka Result 06-01-2023 Goa Matka Result   06-01-2023   :-  नमस्ते दोस्तों आपका अभिनंदन है हमारे आर्टिकल (लेख) में कैस...